कानपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के अनि आवाहन पर पिछले 8 दिनों से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है। जिसके लिए आज छावनी के सीओ से सफाई कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे पवन गुप्ता अभिमन्यु गुप्ता शाकिर अली उस्मानी मजदूर नेता प्रवीण सिंह से बातचीत हुई जिसमें मजदूरों की सभी मांगों को छावनी सीओ ने मान लिया सिर्फ एक मांग भर टकराव की स्थिति बन गई जब छावनी सीओ ने कहा कि 17 मजदूर नेताओं को कार्य वापसी पर नहीं दिया जाएगा तो सफाई कर्मी भी अपने मजदूर नेताओं की वापसी पर अड़े हुए थे। तो वहां पर पवन गुप्ता और अभिमन्यु गुप्ता ने छावनी सीओ को समझा बुझा कर राजी किया और कहा कि अगर मजदूर नेताओं ने आपसे कोई अभद्रता की है तो उनकी जगह हम आपसे माफी मांगते हैं। जिसके बाद आज मजदरों की मांगों को मानने के बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल खत्म की। मुख्य रूप से उपस्थित प्रवीण सिंहा, धर्मेंद्र सेठ, मनोज पासवान, पप्पू ताराचंद आदि लोग मौजूद रहे।
सफाई कर्मचारियों की मांग पूरी होने के बाद हड़ताल खत्म ।